Posts

Showing posts with the label How to Aadhaar- & Voter ID Link before Election

How to Aadhaar- & Voter ID Link before Election I चुनाव से पहले Aadhaar Card से जुड़े Voter ID Card, घर बैठे ऐसे करें लिंक I

Image
Aadhaar-Voter ID Link : चुनाव से पहले Aadhaar Card से जुड़े Voter ID Card, घर बैठे ऐसे करें लिंक Aadhaar-Voter ID Link : चुनाव से पहले Aadhaar Card से जुड़े Voter ID Card, घर बैठे ऐसे करें लिंक |  जैसा की आप सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 आने वाले हैं, जिससे पहले कैबिनेट बैठक (Union Cabinet) में एक बेहद ही जरूरी बिल को मंजूरी दी गई है! लागू किए गए इस नए प्रवाधान के अनुसार आने वाले समय में वोटर कार्ड (Voter Card) को आधार नंबर (Aadhaar Card) से लिंक करना जरूरी होगा! चुनाव से पहले Aadhaar Card से जुड़े Voter ID Card Aadhaar-Voter ID Link इस नए प्रवाधान का सीधा सा मकसद ये है कि देश में चुनाव के वक्त वोटिंग (Voting) में सुधार लाना है! बताया जाता है कि जैसा अक्सर ही चुनावों में फर्जी वोटिंग (Fake Voting) होती थी, जिसकी रोक-थाम के लिए इसको लागू किया गया है! इससे चुनाव में फर्जी वोटिंग को रोकने में काफी मदद मिलेगी! ऐसे में कोई भी व्यक्ति चुनाव में दो बार वोट नहीं कर पाएगा! इससे पहले बीते बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) ने चुनाव सुधारों को लेकर ये अहम फैसल